nationalists-will-gather-in-jagdishpur-with-tricolor-in-hand-national-heroes-will-be-celebrated---dr-jaiswal
nationalists-will-gather-in-jagdishpur-with-tricolor-in-hand-national-heroes-will-be-celebrated---dr-jaiswal

जगदीशपुर में हाथ में तिरंगा लिए जुटेगा राष्ट्रवादियों का हुजूम, राष्ट्रनायकों का होगा यशोगान - डॉ. जायसवाल

पटना, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि शनिवार को वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के मौके पर भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता और देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक नया इतिहास रचा जाएगा। इस दौरान 75 हजार से ज्यादा तिरंगा हाथ में लिए, राष्ट्रवादियों का हुजूम उन सभी राष्ट्रनायकों का सम्मान और उनका यशोगान करेगा। विजयोत्सव के एक दिन पूर्व उन्होंने पटना के भाजपा कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसका उद्देश्य उन महान विभूतियों को याद करना तथा उनके यशोगान के जरिये नई पीढ़ियों को इससे अवगत कराना है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी कुर्बानी दी है तथा सर्वस्व न्योछावर कर दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि इस अमृत महोत्सव के तहत वीरभूमि जगदीशपुर में आयोजित हो रहे बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव में लाखों लोग पहुंचेंगे और उस धरती को नमन करेंगे। दुलौर के मैदान में शनिवार को विजयोत्सव के मौके पर लाखों लोग जुटेंगे और तिरंगा फहराएंगे। यह देश के लिए पहला मौका होगा जब एक आयोजन स्थल पर तिरंगा प्रेमी इतनी अधिक संख्या में तिरंगा लहरायेंगे। डॉ. जायसवाल ने कहा, वीर कुंवर सिंह की वीरता जग जाहिर है लेकिन दुर्भाग्य है कि इनकी वीरता को हम वह सम्मान आज तक नहीं दे सके, जो कई स्वतंत्रता सेनानियों को मिला। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों को यह सम्मान देने में जुटी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों और समारोहों के जरिए उन बलिदानियों की महागाथा को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जिससे आनेवाली पीढ़ी भी उन वीर शहीदों के कर्तव्यों और उनकी वीरता, उनके पराक्रम, उनके शौर्य व उनकी कृतियों को जान सकें। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in