madhya-pradesh-in-one-day-more-than-fourteen-and-a-half-thousand-people-got-infected
madhya-pradesh-in-one-day-more-than-fourteen-and-a-half-thousand-people-got-infected

मध्‍य प्रदेश: एक दिन में रिकॉर्ड साढ़े चौदह हजार से अधि‍क संक्रमित हुए ठीक

-पिछले 24 घंटे में 12,379 नए मामले -सक्रिय मामलों की संख्या हुई 88,511 भोपाल, 01 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक तरफ कोरोना के संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही तो दूसरी ओर शासन-प्रशासन एवं अन्य सेवाकार्यों के परिणाम स्वरूप अब लगातार बड़ी संख्या में संक्रमितों का ठीक होना जारी है। पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना वायरस से 14 हजार 562 मरीज़ ठीक होकर अपने घरों को गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव प्रकरणों में 2285 की कमी आई है, 12 हजार 379 नए प्रकरण आए हैं, वहीं राज्य की पॉजिटिविटी रेट 20.3 प्रतिशत हो गई है तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत पर आ गई है है। उक्त तथ्य शनिवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब कोरोना के 88 हजार 511 एक्टिव प्रकरण हैं। जहां एक ओर प्रतिदिन संक्रमितों की हजारों में संख्या आ रही है, वहीं करोना से ठीक होनेवालों की संख्या उनसे अधिक ही सामने आ रही है। राज्य में अब तक 4,81,477 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। सुलेमान ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में उपचाररत मरीजों को दिन में कम से कम एक बार डॉक्टर आवश्यक रूप से फ़ोन करके सलाह दें। जिसका असर भी दिख रहा है। तथा उनके प्रयासों से अब प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति निरंतर हो रही है। प्रदेश को 589 एमटी ऑक्सीजन का कोटा मिल रहा है। 30 अप्रैल को 465 एमटी, एक मई को 489 एमटी ऑक्सीजन सप्लाई रही तथा मई मई के लिए 503 एमटी आपूर्ति का अनुमान है। वहीं, उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में कुल 58 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की बात भी कही । प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण का कार्य भी जारी है। अब तक प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स फ्रंट लाईन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक के लगभग 80 लाख 69 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश के तीन करोड़ 22 लाख से अधिक नागरिकों को टीका लगेगा। सरकार इस कार्य पर लगभग 2710 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कोविशील्ड वैक्सीन के 45 लाख डोज का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in