lakhimpur-kheri-violence-farmers-will-protest-at-collectorate
lakhimpur-kheri-violence-farmers-will-protest-at-collectorate

लखीमपुर खीरी हिंसा : कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे किसान

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसक झड़प के बाद देर रात मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने एक पंचायत बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस हिंसा में कथित तौर पर आठ लोगों की मौत हो गई है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इस घटना के बाद से राज्य में तनाव का माहौल है। किसान नेताओं से लेकर राजनीतिक नेताओं तक हर कोई लखीमपुरी खीरी पहुंचने की कोशिश कर रहा है। नरेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया और घटना पर नाराजगी जताई। जानकारी के अनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि किसान हिंसा के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे। दिल्ली बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने गाजीपुर में आवाजाही स्थल का भी जायजा लिया। किसान लखीमपुर खीरी स्थित बेनीपुर गांव में एक हेलीपैड पर धरना दे रहे थे, जहां उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का हेलीकॉप्टर उतरना था। जिसके बाद तय हुआ कि उपमुख्यमंत्री सड़क मार्ग से लखीमपुरी खीरी पहुंचेंगे। कथित तौर पर यह घटना तब हुई जब किसानों ने उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के काफिले को काला झंडा दिखाया। हालांकि जिले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in