किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए किया गया बंद

kisan-agitation-ghazipur-border-closed-for-traffic-movement
kisan-agitation-ghazipur-border-closed-for-traffic-movement

नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पिछले दो महीने से जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आउटर रेंज ने जानकारी देते हुए बताया कि आनंद विहार, चिल्ला, डीएनडी, अप्सरा, भोपुरा और लोनी सीमाओं से वैकल्पिक मार्ग ले सकते है। सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल तैनात किया गया है। उधर, किसान संगठनों का कहना है कि पुलिस जगह-जगह डीजे बजा रही है, जिसमें संदेशे आते हैं जैसे मशहूर गाने चल रहे हैं। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने मांग की है पुलिस के पास बज रहे डीजे को बंद किया जाए, क्योंकि इससे उन्हें दिक्कत हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in