kisan-agitation-dahiya-khap-revisiting-support
kisan-agitation-dahiya-khap-revisiting-support

किसान आंदोलनः दहिया खाप कर रही समर्थन पर पुनर्विचार

सोनीपत/नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर लोकतंत्र को शर्मसार करने की घटना का हरियाणा की राष्ट्रभक्त खाप पंचायतों पर सीधा प्रभाव पड़ा है। ट्रैक्टर परेड की आड़ में देश की राजधानी दिल्ली में लालकिले पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा फहराए जाने के बाद दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया ने जल्द ही सर्वखाप की पंचायत बुलाकर किसान आंदोलनकारियों को दिए गए समर्थन पर विचार करने की बात कही है। दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया ने बुधवार को कहा कि किसी भी सूरत में इस बात को सहन नहीं किया जा सकता है कि लालकिले पर तिरंगे की जगह कोई और झंडा दिखाई दे। देश की एकता और अखंडता को इस प्रकार से किसी को भी तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। देश की आन, बान और शान तिरंगे की जगह ना आज तक किसी अन्य झंडे ने ली और ना ही ले सकता है। दहिया खाप के प्रधान ने कहा कि सबसे पहले तो वे सरकार ये मांग करते हैं कि जब जीएसटी कानून में अब तक एक दर्जन से ज्यादा संशोधन किए जा चुके हैं तो कृषि कानून में भी जरूरत के मुताबिक संशोधन किए जाने चाहिए। वहीं, हम जल्द ही सर्वखाप अपनी पंचायत कर किसान संगठनों को दिए गए नैतिक समर्थन को लेकर फिर से विचार करेंगे। समर्थन देते समय हमारी पहली शर्त यही थी कि इस आंदोलन को समरसता, सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से चलाया जाएगा, लेकिन आंदोलन की आड़ में तिरंगे के बराबर अन्य झंडे को फहराने की इजाजत नहीं दी सकती है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ब्यूरो रिपोर्ट-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in