hindus-muslims-will-take-out-the-tricolor-yatra-in-delhi39s-jahangirpuri
hindus-muslims-will-take-out-the-tricolor-yatra-in-delhi39s-jahangirpuri

दिल्ली की जहांगीरपुरी में तिरंगा यात्रा निकालेंगे हिंदू, मुसलमान

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में रविवार को हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के सदस्य तिरंगा यात्रा निकालेंगे। यह इलाका अभी भी भारी सुरक्षा घेरे में है, हालांकि शाम 6 बजे प्रस्तावित यात्रा को निकालने की अनुमति दिल्ली पुलिस ने दी है। सूत्रों ने कहा, कुल 50 लोगों को यात्रा में भाग लेने की अनुमति दी गई है, जिसमें 25 हिंदु और 25 मुसलमान शामिल हैं। यह यात्रा कुसल चौक से शुरू होगी और फिर ब्लॉक बी, बीसी बाजार, मस्जिद, मंदिर, जी ब्लॉक, कुशल चौक, भूमि घाट और आजाद चौक पर खत्म होगी। शनिवार की शाम को स्थानीय शांति समिति, अमन समिति के प्रतिनिधियों ने दोनों समुदायों के बीच भाईचारे का संदेश देते हुए कैमरों पर एक-दूसरे से मुलाकात की और गले मिले। अमन समितियों का गठन 1980 के दशक में किया गया था ताकि राष्ट्रीय राजधानी में सभी धार्मिक समारोह एक समुदाय की भावनाओं को आहत किए बिना हो सकें। समिति में पुलिस अधिकारी, राजनीतिक दलों के सदस्य और विभिन्न समुदायों के प्रमुख निवासी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान गंभीर सांप्रदायिक झड़पें हुई, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों सहित 9 लोग घायल हो गए थे। पुलिस अब तक दो किशोरों समेत 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि गिरफ्तार व्यक्ति के एक रिश्तेदार को पुलिस इंस्पेक्टर पर पथराव कर घायल करने का आरोप लगाया गया है। --आईएएनएस एसएस/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in