fertilizer-subsidy-should-be-increased-at-the-earliest-vijayasai-reddy
fertilizer-subsidy-should-be-increased-at-the-earliest-vijayasai-reddy

उर्वरक सब्सिडी जल्द से जल्द बढ़ाई जाए : विजयसाई रेड्डी

नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सदस्य विजयसाई रेड्डी ने मंगलवार को केंद्र से उर्वरक सब्सिडी जल्द से जल्द बढ़ाने का आग्रह किया। शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए रेड्डी ने कहा कि उर्वरक की कीमतों में वृद्धि से किसान बुरी तरह प्रभावित हैं। विभिन्न उर्वरकों की कीमतों में औसतन 45 से 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसने किसान की उपज के लिए लागत को बढ़ा दिया है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष की ओर इशारा करते हुए रेड्डी ने बताया कि यह उर्वरक की कीमतों में और वृद्धि की जाएगी क्योंकि ये दोनों देश भारत के उर्वरक आयात में 10 प्रतिशत का योगदान करते हैं। उन्होंने कहा, उर्वरक आपूर्ति बहुत बुरी तरह प्रभावित होने जा रही है। यूक्रेन और रूस भारत के उर्वरक आयात में 10 प्रतिशत का योगदान करते हैं। उर्वरक की कीमते पेट्रोल और एलपीजी के समान ही है। उर्वरक की कीमतों में एक और बढ़ोतरी से किसानों की पीड़ा और बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में उर्वरक के लिए सब्सिडी में कमी आई है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द सब्सिडी बढ़ाने की मांग की। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in