farmers-movement-engaged-in-tents-on-singhu-border
farmers-movement-engaged-in-tents-on-singhu-border

किसान आंदोलन : सिंघु बॉर्डर पर टेंट में लगी

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे प्रदर्शन के बीच सिंघु बॉर्डर पर टेंट में आग लगने की खबर आई है। हालांकि आग लगने के कारण किसी तरह की कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे सिंघु बॉर्डर पर आग लगी, फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने तुरंत टेंट में लगी आग को बुझा दिया। किसानों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि सिंघु बॉर्डर पर एक टेंट में आग लगने की खबर सही है, लेकिन कोई जख्मी नहीं हुआ है। सभी किसान सुरक्षित हैं, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। कहा गया, किसान मोर्चे में ऐसी घटना नई नहीं है। किसान 11 महीनों से सड़कों पर हैं। सभी मौसमों को झेला है। त्योहार के दिन ऐसी घटना भी किसानों का हौसला नहीं तोड़ सकी। किसान लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी बॉर्डर पर आगे लगने की सूचना आती रही है, लेकिन अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं घटी है। --आईएएनएस एमएसके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in