demand-to-transfer-cases-related-to-serum-institute-and-bharat-biotech-to-supreme-court
demand-to-transfer-cases-related-to-serum-institute-and-bharat-biotech-to-supreme-court

सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से सम्बंधित मामले सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग-अलग हाईकोर्ट में चल रहे सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर कर एक साथ सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर 18 मार्च को सुनवाई करेगा। कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट और बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। पिछले 4 मार्च को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा था कि कोरोना के वैक्सीनेशन की सबको जरूरत है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि कोरोना की वैक्सीन केवल 60 साल के ऊपर के लोगों को ही देने में प्राथमिकता क्यों दे रही है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस बात को नोट किया था कि कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली दो कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की पूर्ण क्षमता का उपयोग नहीं किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in