congress-will-compete-with-bjp39s-hindutva-politics-brainstorming-in-chintan-shivir
congress-will-compete-with-bjp39s-hindutva-politics-brainstorming-in-chintan-shivir

भाजपा के हिंदुत्व राजनीति का मुकाबला करेगी कांग्रेस, चिंतन शिविर में मंथन

उदयपुर, 15 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस ने चिंतन शिविर के दौरान भाजपा की हिंदुत्व राजनीति पर चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि कई दिग्गजों ने अपने विचार रखे कि कांग्रेस को भाजपा का मुकाबला करने के लिए समावेशी एजेंडे को मजबूत करना चाहिए। वहीं भाजपा की पिच पर बल्लेबाजी करने की कोशिश करने से बचना चाहिए। उत्तर प्रदेश के नेताओं ने सुझाव दिया कि पार्टी को धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। कुछ नेता बोले, राहुल गांधी की मंदिरों की यात्रा से कोई खास परिणाम नहीं मिला है। ऐसे में अपनी मूल धर्मनिरपेक्ष विचारधारा से चिपके रहना ही बेहतर होगा। इससे पार्टी भाजपा का मुकाबला कर सकती है। सभी के विचारों के बाद, सीडब्ल्यूसी बताएगा कि कांग्रेस ने आज शाम क्या फैसला किया है, लेकिन इसकी संभावना कम है कि सीडब्ल्यूसी ऐसे प्रस्तावों का समर्थन करेगी। अनौपचारिक वार्ता के दौरान महासचिवों में से एक ने खुलासा किया कि जब अयोध्या को अपने एजेंडे में शामिल करने की बात कही गई, तो किसी ने इसे ठुकरा दिया था। सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस चिंतन शिविर में अपने उद्घाटन भाषण में भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी लगातार ध्रुवीकरण का खेल खेल रही है और जनता में डर पैदा कर रही है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार देश में ध्रुवीकरण की स्थायी स्थिति बनाए रखना चाहती है। लोगों को लगातार भय और असुरक्षा की स्थिति में रहने के लिए मजबूर कर रही है। अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से निशाना बना रही है और उन पर अत्याचार भी कर रही है। --आईएएनएस पीके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in