congress-is-preparing-for-the-bihar-legislative-council-elections-by-separating-from-the-grand-alliance
congress-is-preparing-for-the-bihar-legislative-council-elections-by-separating-from-the-grand-alliance

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन से अलग होकर तैयारी में जुटी कांग्रेस

पटना, 9 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के बीच दरार अब गहरी होती जा रही है। राजद ने स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देने की घोषणा कर दी है। इस बीच, कांग्रेस ने भी सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस महागठबंधन में चुनाव लडने का मन बनाकर आगे बढ़ रही थी, लेकिन राजद ने कोई भाव नहीं दिया। इस दौरान बताया जा रहा है कि कांग्रेस सात सीटों की मांग कर रही थी। सूत्र बताते हैं कि महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर मतभेद था। कांग्रेस जिन सीटों की मांग कर रहा था, उस पर राजद को एतराज था जबकि राजद जो सीटें कांग्रेस को देना चाहती थी, उस पर कांग्रेस तैयार नहीं हो रही थी। ऐसे में राजद ने कांग्रेस के बिना चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। राजद से निराश कांग्रेस अब विधान परिषद की सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। इन सीटों के लिए कांग्रेस आलाकमान ने पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर पार्टी सीट और उम्मीदवार तय करेगी। प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर भी इन दिनों बिहार पहुंचे हैं। कहा जा रहा है कि राठौर पार्टी नेताओं और संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि उम्मीदवारों की एक सूची लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली गए हैं, जहां कांग्रेस आलाकमान सीटों व उम्मीदवारों को लेकर फैसला करेगा। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in