children-are-not-much-threatened-by-corona-but-take-care--dr-randeep-guleria
children-are-not-much-threatened-by-corona-but-take-care--dr-randeep-guleria

कोरोना से बच्चों को ज्यादा खतरा नहीं, लेकिन बरतें सावधानी- डॉ. रणदीप गुलेरिया

- कोरोना की तीसरी लहर पर बोले एम्स के निदेशक, बच्चों के लिए खतरनाक नहीं है कोरोना वायरस नई दिल्ली, 24 मई(हि.स.)। देश में संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों से ज्यादा खतरा बच्चों के लिए बताया जा रहा है। लेकिन बाल रोग विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस से बच्चों को ज्यादा खतरा नहीं है। अभी तक के अध्ययन से इसका बच्चों पर बहुत कम असर देखने को मिला है इसलिए ज्यादा डरने की आवश्यकता नहीं है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर से अभी तक बच्चों पर ज्यादा असर नहीं देखा गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चे ज्यादातर एसिंप्टोमैटिक ही रहे हैं। अगर वायरस का यही स्वरूप रहा तो कोरोना की तीसरी लहर में भी बच्चों को इससे ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। वायरस के बदलते स्वरूप में अभी यह कहना मुश्किल है कि इसका बच्चों पर कितना असर होगा। लेकिन बच्चों के साथ सभी को सावधानी रखनी चाहिए। कोरोना से बचाव के सभी तरीकों को अपनाए रखना चाहिए। डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि अगर लोग सावधानी बरतें तो हो सकता है कि तीसरी लहर आए ही नहीं इसलिए लोगों को सावधानी रखनी चाहिए। मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखें। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in