chief-minister-yogi-did-advance-registration-of-abvp-dhyeya-yatra-book
chief-minister-yogi-did-advance-registration-of-abvp-dhyeya-yatra-book

मुख्यमंत्री योगी ने किया एबीवीपी ध्येय यात्रा पुस्तक का अग्रिम पंजीयन

लखनऊ, 21 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अपने सात दशकों की ध्येय को प्रकाशित करने जा रहा है। इसी क्रम में परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजशरण शाही ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर ध्येय यात्रा के अग्रिम पंजीयन करवाया है। मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय ने ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अहर्निश रत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास ग्रंथ ध्येय-यात्रा अभाविप की ऐतिहासिक जीवन-गाथा की प्रति का अग्रिम पंजीकरण कराया। अभाविप के सात दशकों की यात्रा पर प्रकाशित होने जा रही पुस्तक ध्येय-यात्रा अभाविप की ऐतिहासिक जीवनगाथा का अग्रिम पंजीयन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजशरण शाही के द्वारा कराया। अभाविप की यह जीवन यात्रा दो खंडों में 800 से अधिक पन्ने की व 24 रंगीन सपृष्ठ में प्रकाशित हो रही है। जिसका विमोचन आगामी 15 अप्रैल को दिल्ली में किया जायेगा। राजशरण शाही ने बताया कि पुस्तक के खंड एक में स्थापना की पृष्ठभूमि, वैचारिक अधिष्ठान, संगठन का स्वरूप और विकास क्रम, छात्र आंदोलन की रचनात्मक दिशा, शिक्षा, छात्र-हित, राष्ट्रहित में साहसिक प्रयास शामिल है। खंड दो में छात्र नेतृत्व एवं अभाविप, वैष्विक पटल पर, ऐतिहासिक प्रस्ताव, राष्ट्रीय, सामाजिक एवं शैक्षिक मुद्दे, विविध आयाम, महत्व, प्रभाव और उपलब्धियां शामिल हैं। इस अवसर पर अभाविप के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री घनश्याम शाही, अवध प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव व लखनऊ महानगर की अध्यक्ष मंजुला उपाध्याय भी उपस्थित रहीं। --आईएएनएस विकेटी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in