bumper-polling-on-10-assembly-seats-in-hooghly-district-amidst-sporadic-incidents
bumper-polling-on-10-assembly-seats-in-hooghly-district-amidst-sporadic-incidents

छिटपुट घटनाओं के बीच हुगली जिले की 10 विधानसभा सीटों पर हुआ बम्पर मतदान 

हुगली, 10 अप्रैल (हि. स.)। शनिवार को राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान हुगली जिले के 10 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिले में जगह-जगह से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं। चुंचूड़ा विधानसभा केंद्र के 66 नंबर बूथ पर फर्जी वोटिंग की खबर सुनकर भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी बूथ पर पहुंची और एक आशाकर्मी पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। इसको लेकर वहां मौजूद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लॉकेट की बहस हो गई। इसके बाद जब लॉकेट चटर्जी बूथ से बाहर निकली तो विशेष समुदाय के सौ से अधिक लोगों ने लॉकेट की गाड़ी को घेर लिया और लॉकेट गो बैक के नारे लगाने लगे। सुरक्षाबलों ने बड़ी मशक्कत के बाद लॉकेट चटर्जी को वहां से निकाला। इस दौरान लॉकेट चटर्जी के गाड़ी का शीशा टूट गया इसको लेकर लॉकेट चटर्जी ने चुनाव आयोग में शिकायत भी की। वहीं तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार असित मजूमदार ने आरोप लगाया कि लॉकेट चटर्जी के लोगों ने ही उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा है। सुबह से 66 नंबर बूथ पर सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन लॉकेट वहां मतदान को प्रभावित करने पहुंच गई तो विशेष समुदाय के लोगों ने उन्हें देखकर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें तृणमूल कांग्रेस के लोग नहीं थे। इसके अलावा चंदननगर के कपासडांगा इलाके में डिजिटल मीडिया एक कर्मी पर हमला हुआ। हमले का आरोप भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया जबकि तृणमूल कांग्रेस में आरोपों को खारिज कर दिया। वहीं चांपदानी विधानसभा केंद्र के 117 नंबर बूथ पर एक महिला ने आरोप लगाया जब वे वोट देने गई तो उनका वोट पहले ही पड़ चुका था। वहीं चांपदानी विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि 56 नंबर बूथ पर तृणमूल के रिलीवर को केंद्रीय बल के जवानों ने धमकाया। इसके अलावा सप्तग्राम विधानसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार तपन दास गुप्ता ने आरोप लगाया सीआरपीएफ के जवान अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में जाकर उनसे भाजपा को वोट देने को कह रहे हैं। वहीं श्रीरामपुर विधानसभा केंद्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कबीर शंकर बोस ने कहा श्रीरामपुर में बहुत शांतिपूर्ण मतदान हुआ है और इस बार भाजपा श्रीरामपुर से भारी मतों से विजयी होने जा रही हैं। बहरहाल, शनिवार को हुगली जिले के लोगों ने चुनाव में बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया और जिले की 10 विधानसभा सीटों के विभिन्न बूथों पर बंपर वोटिंग होने की खबर है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in