bjp39s-public-opinion-at-various-places-on-the-new-excise-policy-of-delhi-government
bjp39s-public-opinion-at-various-places-on-the-new-excise-policy-of-delhi-government

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर भाजपा का विभिन्न जगहों पर जनमत

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा लगातार दिल्ली सरकार को घेरने में लगी हुई है। इसी तर्ज पर बीजेपी की दिल्ली इकाई शुक्रवार को राजधानी में सरकार को घेरा और आबकारी नीति पर करीब सैंकड़ों लोगों की रायशुमारी भी की। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कनॉट प्लेस व अन्य जगहों पर जाकर दिल्लीवासियों से मिलकर जनमत किया। उन्होंने कहा कि, शराब माफियाओं के साथ मिलकर दिल्ली को शराब की नगरी बनाने वाली केजरीवाल सरकार का विरोध आज 99 फीसदी दिल्लीवासी कर रहे हैं। जनता के सामने अरविंद केजरीवाल और उनकी गैंग को झुकना ही पड़ेगा। राजधानी में इन शराब के ठेकों से महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी, वहीं शराब युवाओं को प्रोत्साहित कर दिशाहीन बना रही है। रिहायशी इलाकों , स्कूलों और धार्मिक स्थानों पर शराब की दुकानें खोल, सरकार ने सारी हदें पार कर दी हैं। दरअसल बीजेपी दिल्ली के सभी वाडरे में मतपेटियां रखी गईं और लोगों से शराब व अन्य मुद्दों पर राय भी जानी। ताकि सरकार को घेरा जा सके। शुक्रवार को आदेश गुप्ता ने खुद कनॉट प्लेस पर लोगों से मिल उनकी राय जानी और मतपेटियों में एक पर्ची के माध्यम से डलवाई गई। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत राजधानी को 32 जोन में बांटा गया है, जिसमें 849 शराब की दुकानें खोलने के लिए खुली निविदाओं के जरिए लाइसेंस दिए गए हैं। इनमें 564 दुकानों का संचालन शुरू हो चुका है। नई नीति के मुताबिक, एक जोन के प्रत्येक वार्ड में तीन-चार शराब की दुकान हो सकती हैं। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in