bhupendra-yadav-took-charge-of-the-ministry-of-labor-and-employment-rameshwar-teli-also-accompanied-him
bhupendra-yadav-took-charge-of-the-ministry-of-labor-and-employment-rameshwar-teli-also-accompanied-him

भूपेंद्र यादव ने श्रम और रोजगार मंत्रालय का कार्यभार संभाला, रामेश्वर तेली भी रहे साथ

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। मोदी कैबिनेट के दूसरे कार्यकाल का पहला विस्तार हो गया है, इन सबके बीच भूपेंद्र यादव को श्रम के अलावा पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरुवार दोपहर 12 बजे भूपेंद्र यादव ने श्रम और रोजगार मंत्रालय का कार्यभार संभाला लिया है। इसके अलावा रामेश्वर तेली ने भी श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला। दरअसल मंत्रिमंडल विस्तार में दौरन कुल 43 नामों ने मंत्रिपद के तौर पर शपथ ली। जिसमें से 15 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया और 28 को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। इसके बाद अब टीम मोदी 36 नए चेहरों से लैस हो गई है। विस्तार में जहां सात पुराने मंत्रियों को बेहतर कार्य का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा मापदंडों पर खरा न उतरने वाले चार दिग्गजों समेत 12 मंत्रियों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। जानकारी के अनुसार, इस विस्तार के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्यों को साधने, संभावना वाले राज्यों में प्रभाव बढ़ाने, क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने के अलावा नेतृत्व की नई पीढ़ी तैयार करने की दिशा में सियासी कसरत की है। --आईएएनएस एमएसके/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in