asha-sevikas-will-get-rs-1500-additional-honorarium-from-july
asha-sevikas-will-get-rs-1500-additional-honorarium-from-july

आशा सेविकाओं को 1 जुलाई से मिलेगा 1500 रुपये अतिरिक्त मानधन

मुंबई, 23 जून (हि. स.)। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि १ जुलाई से सभी आशा सेविकाओं के मानधन में 1500 रुपये की वृद्धि की जाएगी। साथ ही आशा सेविकाओं को स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा। इस तरह राज्य सरकार आशासेविकाओं पर प्रतिवर्ष 202 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने वाला है। आशा सेविकाओं के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से मुलाकात की थी। इसके बाद राजेश टोपे ने आशा सेविकाओं के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना के इस संकट के समय में आशा सेविकाओं का काम महत्वपूर्ण रहा है। कोरोना पीडि़तों की मदद हो या कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण आशा सेविकाएं बढ़चढक़र काम कर रही है। इसी वजह से राज्य सरकार ने आशासेविकाओं के मानधन में वृद्धि करने का निर्णय लिया है । हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in