action-is-being-taken-against-those-who-encroach-on-the-land-of-the-temple-religious-trust-board-pramod-kumar
action-is-being-taken-against-those-who-encroach-on-the-land-of-the-temple-religious-trust-board-pramod-kumar

मंदिर, धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन कब्जा करने वालों पर हो रही कार्रवाई : प्रमोद कुमार

पटना, 19 मई (आईएएनएस)। बिहार के विधि न्याय एवं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने गुरुवार को कहा कि राज्य में जो भी मंदिर और धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन को कब्जा कर रहे हैं उस पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मंदिरों की जमीन को चिन्हित करने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ चुका है, जो भी सरकारी सम्पत्ति है उसे चिन्हित किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जिले में सरकारी सम्पत्ति को चिन्हित कर रहे हैं और अतिक्रमण वाली जगहों को खाली कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी मंदिर व धार्मिक न्यास बोर्ड के जमीन को कब्जा कर रहे हैं उस पर कार्रवाई की जा रही है। मंत्री प्रमोद कुमार ने पत्रकारों द्वारा ज्ञानवापी के मामले में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उच्च न्यायालय का मामला है। देश संविधान के आधार पर चलता है, जाति के आधार पर नहीं? जिस संविधान पर देश चल रहा है उससे खतरा बताने वाले लोगों की जनता नोटिस नहीं लेती। उन्होंने कहा कि पहले और आज के अपराध में अंतर है। पहले अपराधी को संरक्षण प्राप्त था, उनकी गिरफ्तारी नहीं होती थी। बिहार सरकार ने अपराधियों का डाटा तैयार किया है और अब अपराधी पकड़े जा रहे हैं। भाजपा की नीतियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम वर्ग विभेद पैदा करना नहीं जानते हैं, भाजपा राष्ट्रवाद पर चलती है। समाज के कुछ लोग असंतुष्ट लोग हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं। भारत में रहने वाला हर व्यक्ति भारतीय है। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in