49-percent-increase-in-odisha39s-gross-gst-collection
49-percent-increase-in-odisha39s-gross-gst-collection

ओडिशा के सकल जीएसटी संग्रह में 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी

भुवनेश्वर, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। ओडिशा में वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सकल जीएसटी संग्रह में 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। राज्य जीएसटी आयुक्त कार्यालय द्वारा शनिवार को साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 44,334.67 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 29,852.76 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2022 में ओडिशा में सकल जीएसटी संग्रह 4,124.66 करोड़ रुपये का रहा, जो मार्च 2021 में संग्रहित 3,285.29 करोड़ रुपये से 26 फीसदी अधिक है। अधिकारियों का दावा है कि देश के सभी बड़े राज्यों में संग्रह किये गये सकल जीएसटी में सर्वाधिक बढ़ोतरी ओडिशा में दर्ज की गयी है। गत वित्त वर्ष के दौरान राज्य ने 12,743.01 ओडिशा जीएसटी प्राप्त किया जबकि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान यह आंकड़ा 8,292.15 करोड़ रुपये रहा था। इस साल मार्च में 1,109.85 करोड़ रुपये सीजीएसटी , 1,003.47 करोड़ रुपये आईजीएसटी और 660.09 करोड़ रुपये उपकर के रूप में संग्रह किये गये। अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी की मुख्य वजह खनन और विनिर्माण क्षेत्र के कारण आयी है। इसके अलावा सेवा क्षेत्र, कारोबार और वर्क कांट्रैक्ट लेने वाले क्षेत्र में भी बढ़ोतरी देखी गयी है। गत वित्त वर्ष वैट का संग्रह 9,954.91 करोड़ रुपये का रहा, जिसमें से शराब से 2,093.70 करोड़ रुपये का वैट प्राप्त हुआ। आलोच्य वित्त वर्ष में आयकर संग्रह में धांधली के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, कर चोरी के मामले में 231 कारोबारी परिसरों पर छापे मारे गये। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in