2-pair-special-trains-to-run-between-kalka-and-shimla-from-february-1
2-pair-special-trains-to-run-between-kalka-and-shimla-from-february-1

कालका-शिमला के बीच 1 फरवरी से दौड़ेंगी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली, 29 जनवरी(हि.स.)। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे एक फरवरी से कालका और शिमला के बीच दो जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कालका-शिमला-कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04527 कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल 1 फरवरी से कालका से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.25 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04528 शिमला-कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल 1 फरवरी से शिमला से सांय 05.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.30 बजे कालका पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बडोग स्टेशन पर ठहरेगी । कालका-शिमला-कालका स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 04529 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल 1 फरवरी से कालका से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.35 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04530 शिमला –कालका एक्सप्रेस स्पेशल 1 फरवरी से शिमला से सांय 06.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.35 बजे कालका पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी धर्मपुर हिमाचल, कुमार हट्टी, बडोग , सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, कनोह (04530 का एक तरफा ठहराव), कैथलीघाट (04530 का एक तरफा ठहराव), सौघी, तारादेवी, जतोग तथा समीर हिल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in