12-lakh-farmers-benefited-from-paddy-procurement-in-kharif-marketing-season-2021-22-center
12-lakh-farmers-benefited-from-paddy-procurement-in-kharif-marketing-season-2021-22-center

खरीफ विपणन सीजन 2021-22 में धान खरीद से 12 लाख किसान लाभान्वित : केंद्र

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र ने मंगलवार को कहा कि उसने खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2021-22 के दौरान सोमवार तक 13 राज्यों से 210 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) से अधिक धान की खरीद की है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (एफ एंड पीडी) ने कहा कि उसने चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु और बिहार के खरीद राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में खरीफ विपणन सीजन (केमएस) 2021-22 में 209.52 एलएमटी से अधिक धान की खरीद की है। इसके परिणामस्वरूप लगभग 11.57 लाख किसान 41,066.80 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ लाभान्वित हुए हैं। सरकार ने कहा कि केएमएस 2021-22 में किसानों से एमएसपी पर धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है, जैसा कि पिछले वर्षों में भी किया गया था। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in