red-volunteers-sanitize-various-places-including-forest
red-volunteers-sanitize-various-places-including-forest

रेड वॉलंटियर्स ने फॉरेस्ट सहित विभिन्न स्थानों को किया सैनिटाइज

सिलीगुड़ी, 04 जून (हि. स.)। नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स के तरफ से शुक्रवार को केलाबाड़ी फॉरेस्ट के बिट कार्यालय सहित कई स्थानों को सैनिटाइज किया गया है। नक्सलबाड़ी रेड वॉलंटियर्स के संयोजक कौशिक आचार्य ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार नक्सलबाड़ी में सैनिटाजेशन कार्यक्रम चलाये जार है। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को हरसंभव सहायता एवं कोरोना को प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज एक बार फिर केलाबाड़ी वन विभाग के बीट कार्यालय व तीन क्वार्टरों को सैनिटाइज किया गया है। वहीं, बीट कार्यालय के आस - पास के 24 घरों को सैनिटाइज भी किया गया है। इधर रेड वॉलंटियर्स के इस पहल को फॉरेस्ट के लोगों ने सराहनीय कदम बताते हुए आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in