former-trinamool-congress-mla-moinuddin-shams-dies
former-trinamool-congress-mla-moinuddin-shams-dies

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक मोइनुद्दीन शम्स का निधन

कोलकाता, 23 मई (हि. स.)। रविवार को नलहाटी विधानसभा (बीरभूम) के तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक मोइनुद्दीन शम्स का निधन हो गया है। हाल ही में वह कोरोना संक्रमित हुए थे लेकिन अब वह स्वस्थ हो रहे थे। उन्हें शनिवार को मोमिनपुर के एक अस्पताल से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। आज सुबह अस्पताल में उनका निधन हो गया। मृत्यु के समय उनकी आयु 58 वर्ष थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले उनके शरीर में कोरोना के कई लक्षण दिखाई दिए थे। डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। पांच मई को मोइनुद्दीन शम्स का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उन्हें मोमिनपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। 19 मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन वह अभी भी अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार से उसकी शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक नामी निजी अस्पताल में स्थान्तरित किया गया । लेकिन आज सुबह निधन हो गया । सूत्रों के अनुसार मल्टी ऑर्गन फेल के कारण उनकी मौत हुई हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2016 में नलहाटी निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल की टिकट पर उन्होंने जीता हासिल की, लेकिन इस बार तृणमूल ने ममता उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद वे नलहाटी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे। हालांकि वहां भी चुनाव हार गए। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in