former-mla-amal-acharya-too-desperate-to-return-to-trinamool-letter-written-to-mamta
former-mla-amal-acharya-too-desperate-to-return-to-trinamool-letter-written-to-mamta

पूर्व विधायक अमल आचार्य भी तृणमूल में वापसी के लिए बेताब, ममता को लिखा पत्र

उत्तर दिनाजपुर, 23 मई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले अधिकांश लोग अब फिर से तृणमूल में वापसी के प्रयास करने में जुटे हैं। सोनाली गुहा और सरला मुरमुर के बाद अब अमल आचार्य का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। अब उत्तर दिनाजपुर जिले के तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष और इटहार से तृणमूल के पूर्व विधायक अमल आचार्य भी भाजपा छोड़कर तृणमूल में लौटना चाहते हैं। रविवार को अमल आचार्य ने कहा कि पार्टी छोड़ने के डेढ़ महीने के भीतर उन्होंने यह फैसला किया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का अभी का रवैया उनके मोहभंग का कारण है। आचार्य ने कहा है कि उन्होंने ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, सुब्रत बक्शी और पार्थ चटर्जी को पत्र लिखकर तृणमूल कांग्रेस में लौटने की इच्छा व्यक्त की है। इटहार से दो बार तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक आचार्य विधानसभा चुनाव से ठीक 15 दिन पहले भाजपा में शामिल हुए थे। 07 अप्रैल को केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री देवाश्री चौधरी और बालुरघाट से भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में उन्होंने भाजपा का दामन थामा था। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में तृणमूल की ओर से टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड कर भाजपा में शामिल होने वाली सरला मुर्मु भी तृणमूल में वापसी करने को बेताब हैं। भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले को भूल करार देते हुए उन्होंने तृणमूल नेतृत्व से पार्टी में शामिल करने की गुहार लगाई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in