बंगाल : मतदान केन्द्र से सौ मीटर दूर रहेगी स्थानीय पुलिस, पहले चरण में सीएपीएफ की 684 कंपनी हाेंगी तैनात

bengal-local-police-to-remain-100-meters-away-from-polling-station-in-the-first-phase-684-companies-of-capf-will-be-deployed
bengal-local-police-to-remain-100-meters-away-from-polling-station-in-the-first-phase-684-companies-of-capf-will-be-deployed

झाड़ग्राम जिले के 1,010 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित पांच जिलों के 7034 मतदान केन्द्रों के 10,288 बूथों पर 27 को होगा मतदान कोलकाता, 22 मार्च (हि.स.)। बंगाल विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग की पहली प्राथमिकता है। चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए पांच जिलों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 684 कंपनियां तैनात करने का फैसला लिया है। साथ ही मतदान केन्द्र से सौ मीटर के अंदर स्थान पुलिस को तैनात नहीं किया जायेगा। आयोग सूत्रों ने सोमवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि बंगाल में 27 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए पांच जिलों में 7,034 मतदान केन्द्र के 10,288 बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 684 कंपनियां तैनात होंगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पूर्व मेदिनीपुर (आंशिक) और पश्चिम मेदिनीपुर (आशिंक) जिलों में 30 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होना है। बताया गया कि झाड़ग्राम जिले में नक्सली गतिविधि को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने प्रति बूथ अर्धसैनिक बल के 11 जवानों को तैनात करने का फैसला किया गया है, जो अब तक राज्य में किसी भी चुनाव में सबसे अधिक संख्या होगी। अन्य जिलों में मतदान के दिन प्रति बूथ अर्धसैनिक बल के औसतन छह जवानों की तैनाती होगी। झाड़ग्राम जिले के 1,010 मतदान केन्द्र के सभी 1,307 बूथों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है और यहां बूथ प्रबंधन के लिए केंद्रीय बलों की 127 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने इस जिले में प्रत्येक बूथ का प्रबंधन करने के लिए लगभग 11 कर्मी आवंटित किये हैं। बताया गया है कि सीएपीएफ की चौदह कंपनियों को त्वरित प्रतिक्रिया (रेपिड एक्शन) टीम के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। जहां तक अन्य जिलों का संबंध है, पुरुलिया में 185 कंपनियों की तैनाती की जाएगी। पुरुलिया में 2025 मतदान केन्द्रों के 3,127 बूथों पर 185 कंपनियों को तैनात किया जायेगा। चुनाव आयोग ने बताया कि इस इस बार मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में राज्य पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in