the-message-of-cleanliness-of-the-rivers-should-be-broadcast-mla-dr-negi
the-message-of-cleanliness-of-the-rivers-should-be-broadcast-mla-dr-negi

नदियों की स्वच्छता का संदेश हो प्रसारितः विधायक डा. नेगी

नई टिहरी, 23 मार्च (हि.स. )। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा स्वच्छता सरंक्षण और जागरुकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर विधायक नेगी ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के साथ सहायक नदियों का स्वच्छता का भी काम करना होगा। नदियों की स्वच्छता के संदेश का प्रसार जरूरी है। कार्यशाला में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो. एचसी नैनवाल ने हिमालय के ग्लेशियरों पर जलवायु परिवर्तन से पड़ने वाले प्रभाव का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। पूर्व वन संरक्षक डा. आरबीएस रावत ने जल के महत्व, सरंक्षण और जागरूकता पर बल दिया। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत होने वाली निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर अतिथियों ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका अभिव्यक्ति के संयुक्त अंक एवं महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डा संजीव सिंह नेगी की पुस्तक हिंदी कविता आदि काल से रीतिकाल का विमोचन भी किया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in