the-district-magistrate-will-hold-a-meeting-with-the-mla-in-the-public-interest
the-district-magistrate-will-hold-a-meeting-with-the-mla-in-the-public-interest

जिलाधिकारी जनता के हित में विधायक के साथ करेंगे बैठक

-अब हर दिन दो घंटे जिलाधिकारी सुनेंगे जनता की समस्या देहरादून, 10 अप्रैल (हि.स.) । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आमजन से जुड़े विषय और सरकार के विकास कार्यो को जनता तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय सुनिश्चत करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही कहा है कि प्रत्येक दिन जनता की समस्याओं को दो घंटे जिलाधिकारी सुनेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जनता से जुड़े विषय को लेकर एक के बाद एक लगातन निर्णय ले रहे है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को अपने-अपने जिले के विधायकों के साथ जनमस्याओं को दूर करने के लिए बैठने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने विधायक के साथ बैठक और कार्यो का समाधान की रिपोर्ट शासन को भजने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी अपने कैम्प कार्यालय में न बैठकर अपने मूल कार्यालय में बैठें। ताकि आगंतुक आम जनता को कष्ट न हो। आम जनता की जिलाधिकारी तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित हो। हर दिन दो घंटे जनता की समस्याओं को जिलाधिकारी प्राथमिकता के साथ सुनेंगे। साथ ही उनके कार्यो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्ताण करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in