state-government-allowed-to-open-all-establishments-sethi
state-government-allowed-to-open-all-establishments-sethi

सभी प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमित दे राज्य सरकारः सेठी

हरिद्वार, 28 मई (हि.स.)। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारी भुखमरी की कगार पर खड़ा चिल्ला रहा है, लेकिन राज्य सरकार कोमा में है। सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला व्यापारी आज राहत के लिए सरकार की तरफ देख रहा है, लेकिन सरकार ने ये ठान लिया है कि वो व्यापारी को कोई राहत नहीं देगी। उन्होंने कहाकि अब सरकार को सभी प्रतिष्ठान खोलने की अनुमिति देनी चाहिए। अन्यथा सरकारी कार्यालय भी बंद करे। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का व्यापारी चाहे वो ट्रेवल्स से जुड़ा हो चाहे होटल व्यवसाय से सभी ने अपने-अपने स्तर से आवाज उठाई है। अपनी पीड़ा को सरकार के समक्ष रखा, लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार टस से मस नहीं हुई। अब ऐसी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है कि वह बिजली-पानी के बिल, स्कूलों की फीस माफ करेगी। सेठी ने कहाकि अगर जरा व्यपारियों की हितैषी होती तो अवश्य राहत देती, लेकिन सरकार के अड़ियल रवैये ने व्यपारियों के लिए कुछ नहीं सोचा। जिसका जवाब व्यापारी 2022 में राज्य सरकार को देंगे। उन्होंने कहाकि अब व्यपारियांे का सब्र का बांध टूट चुका है और वो सरकार से राहत की मांग करते थक चुका है। अब सरकार को स्वयं सभी प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति जारी कर देनी चाहिए। रोष जताने वालों में राजेश सुखीजा, सोनू सुखीजा,रवि प्रकाश, विनोद कुमार, योगेश अरोड़ा, राजेश शर्मा, राजू कुमार उपस्तिथ रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in