poster-competition-organized-on-dandi-yatra
poster-competition-organized-on-dandi-yatra

दांडी यात्रा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

गोपेश्वर, 13 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के माध्यम से संचालित एनएसएस शिविरों में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में राजकीय बालिका इंटर कालेज की ओर से संचालित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में इस मौके पर भाषण, निबंध प्रतियोगिता और दांडी यात्रा पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डा. सुमन ध्यानी ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वच्छता पर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के डा. मोनिका भंडारी, उदय रावत व महेश देवराड़ी ने विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी दी। कर्णप्रयाग में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सैमी ग्वाड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डा. वंदना तिवारी, पार्षद विनोद पुरोहित, नवीन नवानी, कैलाश जोशी आरसी भट्ट, डा. एसआर सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in