opposition-should-not-do-politics-in-coronary-vinod-raturi
opposition-should-not-do-politics-in-coronary-vinod-raturi

कोरोनाकाल में राजनीति न करे विपक्ष: विनोद रतूड़ी

नई टिहरी, 14 मई (हि.स.)। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है। देश कोरोना महामारी से जुझ रहा है। कांग्रेस पर ऐसे महामारी काल में राजनीति करने को उन्होंने अफसोसजनक बताते हुये कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डो ने भी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर महामारी काल में राजनीति छोड़ जनता की मदद करने में भूमिका अदा करने को कहा है। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन सेवा ही संगठन अभियान के तहत निरंतर लोगों की सेवा में लगा है। केंद्र सरकार देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रही है। उत्तराखंड में भी भाजपा संगठन व सरकार निरंतर कोरोना महामारी में आम लोगों के बीच जाकर काम करने का काम कर रहे हैं। टिहरी जनपद में कोरोना महामारी से लड़ने में योगदान देने के लिए भाजपा के पांचों विधायक निरंतर काम कर रहे हैं। टिहरी विधायक अब तक 60 लाख रुपये, कृषि मंत्री एक करोड़ रुपये, सांसद 50 लाख की धनराशि कोरोना के लिए दे चुके हैं। जनपद में हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में 450 का कोविड केयर सेंटर शुरू करने के साथ ही नरेंद्रनगर में आक्सीजन प्लांट शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि मलेथा ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने का भी काम किया जा रहा है। लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। टीकाकरण में कोरोना योद्धाओं को सबसे पहले टीका लगाने का काम किया गया है। जरूरतमंदों को राशन किट, मास्क, सेनेटाइजर बांटने का काम तत्परता से किया जा रहा है। इन सब कामों को देखने के बजाय कांग्रेस के लोग समाज में नकारात्मकता फैलाने का काम कर रहे हैं। यह इस दौर में ठीक नहीं है। प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन मिलकर कोरोना से लड़ने की अपील करता है। इस मौके पर भाजपा के महामंत्री गोविंद सिंह रावत, उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल, सोशन मीडीया प्रभारी रवि सेमवाल, मीडीया प्रभारी प्रमोद उनियाल, उदय रावत, भूपेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in