lawsuit-filed-against-restaurant-owner-and-5-existing-customers-for-violation-of-kovid-rules
lawsuit-filed-against-restaurant-owner-and-5-existing-customers-for-violation-of-kovid-rules

कोविड नियमों के उल्लंघन पर रेस्टोरेंट स्वामी व मौजूद 5 ग्राहकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नैनीताल, 27 मई (हि.स.)। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर आमपड़ाव के एक रेस्टोरेंट स्वामी एवं यहां खाने-पीने का आनंद ले रहे 5 लोगों को कोविड कर्फ्यू एवं सामाजिक दूरी न बरतने जैसे नियमों का उल्लंघन करते हुए रेस्टोरेंट खोलकर भीड़ एकत्र करना भारी पड़ गया। तल्लीताल थाने के अंतर्गत ज्योलीकोट चौकी पुलिस के अनुसार कोविड कर्फ्यू लागू रहने के बावजूद यहां शाम पांच बजे रेस्टोरेंट में 5 ग्राहक मौजूद मिले। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट स्वामी पंकज जीना पुत्र उमेद सिंह तथा अन्य पांचों ग्राहकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 270, 188, 3/4 महामारी अधिनियम तथा 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in