former-chief-minister-trivendra-gave-one-crore-for-kovid-from-mla-fund
former-chief-minister-trivendra-gave-one-crore-for-kovid-from-mla-fund

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने विधायक निधि से कोविड के लिए दिए एक करोड़

देहरादून, 25 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाक़ात कर राज्य में कोविड से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की धनराशि के अंशदान की भी घोषणा की। इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में कोविड से निपटने के लिए अपने कार्यकाल में उठाए गए कदमों और कार्यों के अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों की जान बचाने के लिये प्रदेश में सख़्ती बरतने में हिचक नहीं होनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि देश में कोविड महामारी से उत्पन्न ऑक्सीजन संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में 551 और ऑक्सीजन उत्पादन प्लांटों के प्रस्ताव के फ़ैसले से स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोविड टीका अपनी बारी के साथ अवश्य लगाए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in