Disaster training has been completed duly
Disaster training has been completed duly

आपदा प्रशिक्षण का हुआ विधिवत समापन

नई टिहरी, 13 जनवरी (हि.स.)। आपदा प्रबंधन को लेकर डीडीएमओ टिहरी गढ़वाल के चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का देवप्रयाग नायब तहसीलदार सब्बल सिंह कठैत ने तहसील प्रांगण में विधिवत समापन किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार कठैत ने कहा कि भविष्य में प्रशिक्षण में सीखी गई विधा का प्रशासन को सहयोग दें। मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को एक ओजस्वी युवाओं की भांति अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए काम करना होगा। आपदा प्रबंधन से दुर्गा दत्त और सतीष कुमार अपने अनुभव प्रशिक्षणार्थियों के बीच साझा किये। मास्टर ट्रेनर सकलानी ने मौके पर रिवर क्रॉसिंग का लेक्चर डैमो और अभ्यास कराया। जिसके उपरान्त टेस्ट लिया गया। कोर्स के दौरान आपदा, उपकरणों का परिचय, उपकरणों का रखरखाव, खोज एवं बचाव दल के कर्त्तव्य उद्देश्य, खोज एवम बचाव दल के बीच आपसी संवाद, सिग्नल, रनिंग रेस्क्यू, क्लिफ रेस्क्यू, बाढ़ रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार, इम्प्रोवाइजेशन स्टेचर, आदि का प्रशिक्षण दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in