bird-watching-training-on-wednesday
bird-watching-training-on-wednesday

बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण बुधवार को

नई टिहरी, 30 मार्च (हि.स.)। वन विभाग बुधवार को बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम डांडाचली रानीचौरी में आयोजित करेगा। बर्ड वाचिंग के इस कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक जीके गांगटे भी शिरकत करेंगे। यह जानकारी डीएफओ डा. कोको रोसे ने दी। उन्होंने बताया कि बर्ड वाचिंग के इस कार्यक्रम में लगभग 60 प्रजाति के पक्षियों के दीदार कराए जायेंगे। शीतकाल में पक्षियों को प्रवास पहाड़ों से मैदान की ओर होता है और वसंत लगते ही पक्षी पहाड़ों की ओर कूच करते हैं। आजकल पक्षी पहाड़ की वादियों में विचरण करते हैं। रानीचौरी क्षेत्र में बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम रोमांचक होगा। डीएफओ ने बताया कि स्थानीय गाइडों व रानीचौरी विश्वविद्यालय फारेस्ट्री के छात्रों को आमंत्रित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in