G-20 Summit से पहले ऋषिकेश में बिछाई जाएगी भूमिगत बिजली लाइन, सरकार ने बजट भी किया आवंटित

अभियंता कुंवर सिंह भंडारी ने बताया कि यह कार्य मई माह से पहले पूरा किया जाना है। इसके लिए उनके विभाग को बजट का आवंटन भी हो चुका है।
G-20 Summit से पहले ऋषिकेश में बिछाई जाएगी भूमिगत विद्युत लाइन (सांकेतिक तस्वीर)
G-20 Summit से पहले ऋषिकेश में बिछाई जाएगी भूमिगत विद्युत लाइन (सांकेतिक तस्वीर)

ऋषिकेश, एजेंसी। जी-20 सम्मेलन से पहले ऋषिकेश में भूमिगत विद्युत लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के दौरान नगर को संवारने और सौंदर्यीकरण के तहत ऊर्जा निगम ने नगर में विद्युत लाइनों को भूमिगत किए जाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

देरादून तिहराए से घाट चौक और त्रिवेणी घाट से घाट तक विद्युत लाइन बिछाई जाएगी

शनिवार की सुबह ऊर्जा निगम के अभियंता कुंवर सिंह भंडारी, सुरेश कुमार ने नटराज चौक से देहरादून तिहराए, घाट चौक से त्रिवेणी घाट तक और घाट चौक से हरिद्वार मार्ग कोयल घाटी और एम्स तक जाने वाली विद्युत लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया।

विद्युत लाइन के लिए सरकार ने कर दिया है बजट आंवटित

कुंवर सिंह भंडारी ने बताया कि यह कार्य मई माह से पहले पूरा किया जाना है। इसके लिए उनके विभाग को बजट का आवंटन भी हो चुका है। इसकी फाइनल रिपोर्ट शीघ्र ही प्रशासन को दे दी जाएगी, जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह कार्य तेज गति के साथ किया जाएगा।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in