women-and-girls-leave-home-wearing-masks-anti-romeo-team
women-and-girls-leave-home-wearing-masks-anti-romeo-team

महिलायें व बालिकायें मास्क लगाकर घर से निकलें: एंटी रोमियो टीम

चित्रकूट, 25 अप्रैल (हि.स.)। एंटी रोमियो टीम महिला थाना कर्वी ने शहर में भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं से कोरोना के बढते संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी। महिलाओं व बालिकाओं से एंटी रोमियो टीम ने कहा कि मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। रविवार को एंटी रोमियो टीमों ने शासन से नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन, महिला कल्याण एवं बाल विकास को जारी मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धुस मैदान एवं कर्वी शहर में भ्रमण कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते महिलाओं-बालिकाओं को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया। बाहर निकलने वाली महिलाओं व बालिकाओं से बाहर निकलने का कारण पूंछा। एंटी रोमियो टीमों ने शासन से लागू लाॅकडाउन का पालन करने को प्रेरित किया। महिला आरक्षी ने महिलाओं-बालिकाओं ने वूमेन पावरलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थानों के सीयूजी नम्बर देकर जागरूक किया। कोरोना नियमों का पालन करने के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in