vindhyavasini-temple-opened-from-today-now-devotees-will-be-able-to-have-regular-visits
vindhyavasini-temple-opened-from-today-now-devotees-will-be-able-to-have-regular-visits

आज से खुला विंध्यवासिनी मंदिर, अब श्रद्धालु नियमित कर सकेंगे दर्शन

- विंध्यवासिनी मंदिर हुआ अनलॉक तो विंध्य क्षेत्र सप्ताह में दो दिन के लिए लॉक मीरजापुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नवरात्र भर मां विंध्यवासिनी मंदिर आम श्रद्धालुओं के बंद कर दिया गया था। इस बीच चैत्र नवरात्र सकुशल संपन्न हो गया। बुधवार की रात साढ़े नौ बजे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के निवास पर श्रीविंध्य पंडा समाज ने बैठक कर विंध्यवासिनी मंदिर को नियमित रूप से खोलने का निर्णय लिया। कोरोना के चलते पिछले वर्ष 20 मार्च को पहली बार विंध्यवासिनी मंदिर को बंद किया गया था। उस समय करीब चार माह तक मंदिर था। इस बार पिछले वर्ष की तरह लाकडाउन तो नहीं था परंतु एहतिहातन मंदिर को बंद करना पड़ा था। यही नहीं, मां विंध्यवासिनी के आरती का समय भी पहली बार बदला गया था। पंडा समाज के निर्णय के बाद मंदिर को तो खोल दिया जाएगा, लेकिन आरती का समय अभी यही रहेगा। श्रीविंध्य पंडा समाज के मंत्री भानु पाठक ने कहा कि मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से संक्रमण बढ़ने की आशंका थी। इस वजह से मंदिर को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा था। अब श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन के बीच मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। श्रीविंध्य पंडा समाज ने विंध्यवासिनी मंदिर को अनलॉक तो कर दिया लेकिन सरकार ने सप्ताह में दो दिन यानी शनिवार व रविवार को लाकडाउन की घोषणा कर दी है। इससे श्रद्धालुओं को थोड़ी बहुत परेशानी जरूर होगी। बैठक के दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक व मंदिर व्यवस्था प्रमुख गुंजन मिश्र रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in