उप्र : चित्रकूट में खेत की बाड़ कसते समय करंट लगने से सगे किसान भाइयों की मौत

uttar-pradesh-farmer-brothers-die-due-to-electric-shock-while-tightening-farm-fence-in-chitrakoot
uttar-pradesh-farmer-brothers-die-due-to-electric-shock-while-tightening-farm-fence-in-chitrakoot

चित्रकूट, 18 मई (हि.स.)। जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को खेतों में बाड़ कसते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से दो सगे किसान भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया है। जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के उड़की गांव में मंगलवार को किसान पप्पू व मुन्ना पुत्रगण झुल्लु सिंह अपने खेत की बाड़ कस रहे थे। इसी दौरान बाड़ के विद्युत तार की चपेट में आने से दोनों करंट की चपेट में आ गए। करंट से दोनों किसान भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों रो-रोकर बेहाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसानों के शवों को कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया है। किसान नेता अनिल प्रधान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है। वही, इस मामले में अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह का कहना है कि किसानों की मृत्यु दुःखद घटना है। राजस्व और विद्युत विभाग की टीम भेजकर प्रकरण की जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही मृतकों के परिजनों को शासन से अनुमान्य हर सम्भव सहायता दिलाई जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in