two-farmers-harvesting-sugarcane-injured-in-tiger-attack
two-farmers-harvesting-sugarcane-injured-in-tiger-attack

गन्ने की कटाई कर रहे दो किसान बाघ के हमले में घायल

लखीमपुर खीरी, 16 मार्च (हि.स.)। मोहम्मदी महेशपुर रेंज की देवीपुर बीट के अंतर्गत अयोध्यापुर गांव के दो लोगों को बाघ ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों मंगलवार को खेत में कटाई का काम कर रहे थे। डीएफओ समीर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मानें तो मंगलवार सुबह अयोध्यापुर निवासी भगवानदीन (50) पुत्र पतिराखन व ध्रुव कुमार (25) पुत्र रामनरेश गन्ने की कटाई कर रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों के शोर मचाने पर बाघ गन्ने के खेत में चला गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग व पुलिस को दी। वन विभाग द्वारा घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा गया। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखीमपुर रेफर कर दिया गया है। डीएफओ समीर कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। वन विभाग की तरफ से घायलों के लिए हर संभव मदद की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in