the-mla-heard-the-problems-from-the-people-by-putting-up-a-chaupal-sanitized-the-villages-and-streets
the-mla-heard-the-problems-from-the-people-by-putting-up-a-chaupal-sanitized-the-villages-and-streets

विधायक ने चौपाल लगाकर लोगों से सुनी समस्याएं, गांव-गलियां की सैनेटाइज

हमीरपुर, 30 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो पर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने रविवार को राठ क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में घूम-घूम लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताते हुए गलियों में सैनिटाइजर किया। साथ ही मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुन अधिकारियों से तत्काल फोन कर उनका निस्तारण करने को कहा। बता दें कि, भाजपा के नेतृत्व वाली संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात वर्ष का कार्यकाल अच्छे तरीके से पूर्ण हो गए हैं। जिस पर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने प्रत्येक विधानसभा सदस्य को अपने क्षेत्र के गांवों में घूम घूम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने की अपील कर प्रधानमंत्री कि लोकहितकारी नीति से अवगत कराने का आवाहन किया। रविवार को क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने क्षेत्र के ग्राम देवरा, नौरंगा, बरेल सहित आधा दर्जन गांवों की गलियों में घूम घूम सैनेटाइजर किया और लोगों को मास्क वितरित करते हुए कोरोना से बचाव के तरीके बताये। इस दौरान उन्होंने गांव में चौपाल लगाकर लोगों से उनकी समस्याओं सुनी और अधिकारियों को तत्काल फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, भाजपा नगर अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, महामंत्री मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामसजीवन राजपूत, महामंत्री उदित त्रिपाठी, अजय साहू सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in