the-doors-of-anandeshwar-temple-were-opened-after-mangala-aarti-devotees-cheered
the-doors-of-anandeshwar-temple-were-opened-after-mangala-aarti-devotees-cheered

मंगला आरती के बाद खोले गए आनंदेश्वर मन्दिर के कपाट, भक्तों ने लगाए जयकारे

कानपुर, 03 जून (हि.स.)। कोरोना काल में लागू किए गए आंशिक कर्फ्यू को जून माह की पहली तारीख से खोल दिया गया है। तो वहीं शनिवार व रविवार की बंदी अभी लागू है। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की कम संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने रियायत दे दी है। तो वहीं कोरोना काल में मिली छूट केे बाद से कानपुर के काशी कहे जाने वाले परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर दरबार को गुरुवार मंगला आरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। ये जानकारी मन्दिर के महंत अरुण भारती ने दी है। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के परमट स्थित महादेव के मंदिर आनंदेश्वर के महंत अरुण भारती ने बताया कि मंदिर परिसर को भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। साथ ही सरकार के ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए मन्दिर परिसर में भक्तों को प्रवेश द्वार से भेजा जा रहा है। उनका कहना है कि अगर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता है तो भक्तों का गर्भ गृह में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। वहीं मंदिर के महंत ने बताया कि मन्दिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए ये नियम बनाए गए हैं कि बिना मास्क के वह गर्भ गृह में नहीं जा पाएंगे। न ही बाबा की शिवलिंग को छू पाएंगे। उनका कहना है कि मंदिर के कपाट शाम 5:30 बजे तक सभी भक्तों के लिए खुल रहेंगे। और शाम 06 बजे की संध्या आरती (भोग आरती) होने के साथ शयन आरती भी हो जाएगी जिसके बाद बाबा शयन की ओर चले जाएंगे व मंदिर के पट पूर्ण रूप से बंद कर दिये जाएंगे। मंदिर के महंत ने अपील भी की है कि मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को मास्क आदि लगाकर रहना चाहिए साथ ही समय-समय पर हाथ को भी धोना है। क्योंकि कोरोना पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोरोना गाइड लाइन का हमे पालन करना है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in