the-bullion-association-of-kasganj-demanded-from-the-center-to-increase-the-hallmark-time-period
the-bullion-association-of-kasganj-demanded-from-the-center-to-increase-the-hallmark-time-period

कासगंज के सर्राफा एसोसिएशन ने केंद्र से की हॉलमार्क समयावधि बढ़ाने की मांग

कासगंज, 21 मई (हि.स.)। जिला सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार को मंत्री पीयूष अग्रवाल को ज्ञापन भेजकर हॉलमार्क की समय अवधि एक वर्ष बढ़ाए जाने की मांग उठाई है। मांग पत्र इंटरनेट के माध्यम से भेजा गया है। जिसमें सर्राफा व्यवसायियों ने अवधि बढ़ाई जाने के लिए तर्क भी दिए हैं। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल से मांग करते हुए कहा है कि एक जून से लागू होने वाले हॉलमार्क कानून की समय सीमा एक वर्ष बढ़ाकर एक जून 2022 से लागू किया जाए। क्योंकि देश में एक बार फिर कोविड-19 मामलों में वृद्धि हो रही है। इसलिए सोने के आभूषणों पर हॉलमार्किंग के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। वरिष्ठ सर्राफा व्यवसाई अशोक अग्रवाल ने कहा है कि ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए देश के सर्राफा व्यवसायियों की मांग है कि स्वर्ण आभूषण पर हॉल मार्किंग लागू करने की अवधि बढ़ाई जाए जिससे सर्राफा व्यवसायियों पर अतिरिक्त भार न पड़े। सर्राफा व्यवसाई राजवीर सिंह सोलंकी ने कहा है कि हॉल मार्किंग कानून में अनेकों अनियमितताएं हैं। जैसे कि हॉल मार्किंग में 14,18 और 22 कैरेट के सोने के आभूषण पास होंगे। जबकि 20, 21 एवं 23 कैरेट के माल को हॉलमार्किंग से अलग रखा गया है। जो कि न्याय संगत नहीं है। क्योंकि यदि कोई दुकानदार ऊंची क्वालिटी का माल बेचना चाहता है तो वह आपके कानून से ऊंची क्वालिटी का माल नहीं बेच पाएगा। उपभोक्ता हित में कानून में संशोधन करना अति आवश्यक है। युवा व्यवसाई मिंकी अग्रवाल का कहना है कि आज भारतवर्ष के 743 जिलों में केवल 245 जिलों में होल मार्किंग सेंटर हैं। जिससे दूसरे जनपद में हॉल मार्किंग के लिए जाते समय व्यापारियों की लूटपाट की घटनाएं बढ़ेंगी। प्रत्येक जिले में होलमार्किंग सेंटर की स्थापना होने पर ही इसको लागू किया जाए। सर्राफा व्यवसाई सत्य प्रकाश गहलोत ने भी केंद्र सरकार से हॉलमार्क की एक वर्ष की अवधि बढ़ाए जाने की मांग उठाई है। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in