take-necessary-precautions-to-protect-against-kovid-19-dr-brijesh-rathore
take-necessary-precautions-to-protect-against-kovid-19-dr-brijesh-rathore

कोविड-19 से बचाव के लिए बरतें जरूरी सावधानी : डॉ. बृजेश राठौर

- वैक्सीन की दोनों डोज लेना बेहद आवश्यक हाथरस, 09 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में एक बार फिर से कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इससे बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। हमें घर से बाहर निकलने के समय और आने के बाद भी विशेष ध्यान देना है। तभी खुद को और अपनों को सुरक्षित रख सकेंगे। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाना भी जरूरी है। चिकित्सकों की सलाह है कि कोरोना से बचाव के लिए बाहर से आने के बाद खुद को और आने वाले सामान को भी संक्रमण मुक्त करें। घर आने के बाद साधारण एहतियाती उपाय करके संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। स्वच्छता तथा सावधानी से संबंधित नियमों का पालन करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क पहनना व शारीरिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी है। साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए दोनां डोज लगवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन संक्रमण से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के साथ हमारी सुरक्षा भी करेगा। घर में प्रवेश करते समय रखें इन बातों का ख्याल - डोरबेल, कूड़ादान, लिफ्ट के बटन, कार के दरवाजे, बगीचे के फूल, जूते-चप्पल, दरवाजे के हैंडल को जब भी छुएं तो फौरन हाथ धोएं। - घर में प्रवेश करने के बाद किसी भी वस्तु को छूने से बचें। - सर्वप्रथम अपने जूते या चप्पल निकालें उसके बाद अपने कपड़ों को निकाल कर अलग किसी ऐसे बॉक्स में रखें जिसको को न छुए। - बाहर से घर आने पर हाथों को अच्छे से धोएं तथा अपने चेहरे या आँख को न छुएँ। - शरीर को साफ और सुरक्षित रखने के लिए साबुन से स्नान करें। - संक्रमण से बचने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने फोन, पर्स, पेन, बैग, बेल्ट, चाबी, मोबाइल चार्जर, लैपटाप, चेन आदि को भी पूरी तरह सैनीटाइज करें। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in