सपा विधायक की दो सौ करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

कानपुर सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। दो सौ करोड़ की सपंत्ति पुलिस जब्त करने जा रही है।
इरफान सोलंकी
इरफान सोलंकीsocial media

कानपुर, एजेंसी। सपा विधायक इरफान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। अवैध रूप अर्जित की गई विधायक और उनके सहयोगियों की अपार संपत्ति को पुलिस जब्त करने जा रही है। इसकी शुरुआत में कोई लैण्ड ऑर्डर का मामला सामने नहीं आया तो मंगलवार से संपति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। संपत्ति जब्त करने के लिए टीम का गठन हो गया है

दो सौ करोड़ की जब्त होगी संपत्ति

गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2022 को पुलिस ने कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत अन्य 4 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। अन्य की संपत्ति भी जब्त की जाएंगी। लगभग दो सौ करोड़ की संपत्ति जब्त होगी। सपा विधायक के साथ उनके भाई रिजवान पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों की संपत्तियां मंगलवार को जब्त की जाएगी।

शहर में स्थित इन स्थलों पर होगी कार्रवाई

जेसीपी ने बताया कि इरफान के भाई रिजवान भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक है। उसके पास भी कानपुर से लेकर उन्नाव तक करोड़ों की संपत्ति है। रिजवान उन्नाव का भू माफिया भी है। ग्वालटोली, चमनगंज, कोतवाली, जाजमऊ और चकेरी थाना क्षेत्रों में सभी संपत्तियों को चिन्हित किया गया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in