rohania-mla-lays-foundation-stone-for-beautification-of-ancient-shiva-temple-pond
rohania-mla-lays-foundation-stone-for-beautification-of-ancient-shiva-temple-pond

रोहनिया विधायक ने प्राचीन शिव मंदिर तालाब के सुंदरीकरण का किया शिलान्यास

वाराणसी, 20 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में योगी सरकार के चार साल पूरा होने पर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय रहे। काशी विद्यापीठ विकासखंड क्षेत्र के केशरीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में जुटे कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह 'औढ़े' ने विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपए की लागत से प्राचीन शिवमंदिर तथा भास्करा तालाब के सुन्दरीकरण एवं पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास भी विधायक ने किया। रोहनिया विधायक ने योगी सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुउ अपने विधानसभा क्षेत्र में 4 वर्षों में कराये गये विकास कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रभात सिंह ने किया। इसी क्रम में आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर गांव में सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल नीलू ने चौखम्भा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सुंदरीकरण के लिए शिलान्यास किया और विकास पत्रिका का विमोचन भी किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in