rasulabad-legislature-inspects-chc-reprimands-officials-for-irregularities
rasulabad-legislature-inspects-chc-reprimands-officials-for-irregularities

रसूलाबाद विधायिका ने सीएचसी का किया निरीक्षण , अनियमताओं पर अधिकारियों को लगाई फटकार

कानपुर देहात, 14 जून (हि.स.)। रसूलाबाद की क्षेत्रीय विधायक ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनको मौके पर गंदगी और पानी की समस्या दिखाई दी देखते हुए उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की। वहीं स्वास्थ केंद्र के बाहर चारपाई पर एक मरीज को देखकर विधायिका ने प्रभारी को तत्काल बेड दिलाने की बात कहीं। उन्होंने वहां की और कई समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया। सोमवार को रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक निर्मला संखवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। अस्पताल में जाते ही उनको बाहर एक मरीज चारपाई पर देखा तो नाराजगी दिखाई । जैसे जैसे वो अंदर गईं इस दौरान अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को देखकर विधायक बिफरी नजर आई। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही तीमारदारों के बैठने के लिए जब प्रबंध नहीं था तो उन्होंने तत्काल अधिशासी अधिकारी संजय पटेल को 10 कुर्सियां अस्पताल के अंदर रखने के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल की समस्या को देखते हुए अस्पताल में पानी की मोटर लगवाकर पानी की टंकी रखवाने की बात कही। इसके बाद रसूलाबाद नगर पंचायत में स्थित कान्हा गौशाला पहुँच गईं। जहां पर उन्होंने सबसे पहले पशुओं को केले खिलाए। कान्हा गौशाला में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त मिली। जिसके लेकर उन्होंने नगर पंचायत की टीम की प्रशंसा की। इस मौके पर डॉ सीएल गौतम, जिला मंत्री जितेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी संजय पटेल, मंडल अध्यक्ष राम महेश वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ आशीष मिश्रा, सुशील तिवारी, पूर्व क्षेत्रीय सह संयोजक सानू सिंह गौर,गौरव ठाकुर, अरविंद कुमार सहित अन्य रहे। मलकापुरवा में वैक्सीनेशन में पहुंची विधायक क्षेत्रीय विधायक निर्मला संखवार ने माल का पुरवा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंची। जहां पर वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को उन्होंने जागरुक करते हुए कहा कि हर हाल में वैक्सीन लगाएं और कहा कि अपने जीवन की सुरक्षा करें। भ्रांतियों पर ध्यान न दें वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है। विधायिका ने बांटा निः शुल्क खाद्य सामग्री आपूर्ति विभाग द्वारा निःशुल्क खाद्य वितरण के तहत क्षेत्रीय विधायक निर्मला संखवार ने कई लोगों को खाद्यान्न वितरण किया और मास्क भी दिए। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी सुनील, आपूर्ति निरीक्षक रसूलाबाद सुमालिका सक्सेना, ए आर ओ रामचंद्र वर्मा,लिपिक संजय गौतम, बेदू पंडित रहे। पौधरोपण कर दिया स्वच्छता का संदेश पौधरोपण कर क्षेत्रीय विधायक ने पर्यावरण स्वच्छता पर बल दिया। उन्होंने रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर दो पौधे लगाए। इसके अलावा माल का पुरवा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी पौधरोपण किया। जिले में मिसाल बनी कान्हा गौशाला नगर पंचायत रसूलाबाद के विकास नगर वार्ड में स्थित कान्हा गौशाला जनपद में अन्य गौशालाओं के लिए मिसाल बनी हुई है। कान्हा गौशाला रसूलाबाद में समस्त सुविधाएं उपलब्ध आने वाली मशीन भी लगी हुई है। चारों तरफ हरी-भरी घांस है। जहां पर प्रचुर मात्रा में चारा है और चारों तरफ साफ-सफाई है। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार पटेल व उनकी टीम की लगातार प्रशंसा हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in