raikwar39s-jan-chetna-yatra-engaged-in-realizing-the-dreams-of-pandit-deendayal-upadhyay
raikwar39s-jan-chetna-yatra-engaged-in-realizing-the-dreams-of-pandit-deendayal-upadhyay

पं.दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने में जुटी रायकवार जनचेतना यात्रा

- गांव की हर गली में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचा रही जानकारियां झांसी, 23 फरवरी (हि.स.)। पं.दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए हर गांव, गली-मोहल्ले में रायकवार जनचेतना यात्रा पहुंच रही है। यात्रा के माध्यम से गांव की हर गली में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां पहुंचाने के साथ समाज के युवाओं को बुराई से बचने का संदेश भी दिया जा रहा है। रायकवार समाज की जनचेतना यात्रा चैथे दिन मंगलवार को हसारी, राजगढ़, बिजौली, खैलार, बबीना, कैंट, लहार, ठकुरपुरा, खादी बैजपुर, चमरौआ, रक्सा, धिवरपुरा, डेली, पालर आदि गांवो में भ्रमण करते हुए तमाम जन् सैलाव के साथ निकली। जहां लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यहां सभी ने निषाद राज महाराज के चित्र पर माला डाली। जिलाध्यक्ष को मालाओं से लाद दिया गया। रथ यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। जिलाध्यक्ष ने समाज को सम्बोधित करते हुये कहा कि दहेज जैसे दानव को खत्म करना होगा। बेटियों को पढ़ाना और बढ़ाना होगा, तभी इस समाज का भला होगा। बच्चों को शिक्षा जैसे शस्त्र देना होंगे तभी इस समाज को खोया हुआ सम्मान प्राप्त होगा। किशोरी प्रसाद रायकवार पार्षद ने कहा कि समाज के उत्थान के लिये चलाई जा रही योजना का लाभ लें और अपनी आय बढ़ायें। सरकार के द्वारा मछुआरों के फ्री बीमा कर उनको होने वाली दुर्घटना से को कवर करने का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना व पेंशन का लाभ लें। कोई समस्याओं होने पर समाज के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराएं। यात्रा में धन सिंह दाऊ, आशीष रायकवार, भरत कश्यप, अशोक रायकवार, वंती प्रदीप रायकवार, अमर रायकवार, रामकिशन ठेकेदार, संतोष, बंटी, गुलाब सिंह, आकाश रायकवार, अनिल कश्यप, संतोष रायकवार, द्वारका रायकवार, अरुण रैकवार, सुरेंद्र बबीना, छोटे लाल सहित तमाम समाज के लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in