phd-admission-interview-of-qualified-candidates-of-education-subject-from-24th-march
phd-admission-interview-of-qualified-candidates-of-education-subject-from-24th-march

शिक्षा विषय के अर्ह अभ्यर्थियों का पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार 24 मार्च से

अयोध्या,18 मार्च (हि. स.)। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर पीएचडी सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी 2020) शिक्षा विषय के अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 से 26 मार्च तक विश्वविद्यालय परिसर में होगा। एमएड अर्हताधारी अभ्यर्थियों का पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार 24 से 26 मार्च को होगा। इसी क्रम में एमए शिक्षा शास्त्र के अर्हताधारी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 व 26 मार्चको आयोजित कराई जायेगी। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को प्रातः 10 बजे परिसर में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए निधार्रित स्थल पर उपस्थित होना होगा। इन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए ईमेल तथा एसएमएस एलर्ट प्रेषित किया जा चुका है। पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने गुरुवार को बताया कि पीएचडी प्रवेश के लिए अब तक सूक्ष्म जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, उर्दू, जैव रसायन, दर्शनशास्त्र, व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, गणित एवं सांख्यिकी, रसायन विज्ञान, सैन्य विज्ञान, अर्थशास्त्र, जंतु विज्ञान, गणित, फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, भूगोल एवं हिन्दी विषय के अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in