pandemic-public-grievances-committee-set-up-in-lucknow-as-per-the-order-of-the-high-court
pandemic-public-grievances-committee-set-up-in-lucknow-as-per-the-order-of-the-high-court

उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लखनऊ में पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी गठित

उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लखनऊ में पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी गठित लखनऊ, 22 मई(हि. स.)। नोडल अधिकारी कोविड 19 डॉ रोशन जैकब ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्येक जिले में एक पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें लखनऊ में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन हो गया है। उन्होंने बताया कि जनपदवासी कोविड उपचार से सम्बंधित समस्याओं, शिकायतों को दर्ज कराकर उसका निस्तारण करा सकेंगे। लखनऊ में जिलाधिकारी द्वारा गठित की गयी 3 सदस्यीय कमेटी में सुनील कुमार चतुर्थ, स्पेशल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (कस्टम) 6387462917, डॉ समीर मिश्रा किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ 9839036117 और कमाण्ड सेंटर प्रभारी प्रभास कुमार मुख्य विकास अधिकारी 9454465461 का नामों को तय किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपदवासी कोविड उपचार से सम्बंधित शिकायतों जैसे, सही उपचार न होना, अधिक धन की वसूली और कोविड मरीज से जुडी अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए उक्त कमेटी के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in