panchayat-elections-polling-started-two-and-a-half-hours-after-one-candidate-did-not-have-the-ballot
panchayat-elections-polling-started-two-and-a-half-hours-after-one-candidate-did-not-have-the-ballot

पंचायत चुनाव : एक उम्मीदवार का मतपत्र नहीं होने से ढाई घंटे बाद शुरू हुआ मतदान

सुलतानपुर,19 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत चुनाव में सोमवार को हो रहे मतदान के बीच जयसिंहपुर ब्लॉक के वार्ड नम्बर 12 सेमरी प्रथम पर एक उम्मीदवार का निशान ही गायब रहा। उम्मीदवार की शिकायत के बाद लगभग ढाई घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। जयसिंहपुर ब्लॉक के सेमरी प्रथम बूथ पर बीडीसी पद के नौ उम्मीदवार हैं, लेकिन मतपत्र आठ ही उम्मीदवार का भेजा गया है। उम्मीदवार संजय सोनी ने बताया कि हमारा निशान केला का पेड़ चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ था, लेकिन उसका मतपत्र प्रशासनिक लापरवाही में भेजा ही नहीं गया। उम्मीदवार ने जब बूथ पर हंगामा काटा तो अधिकारी नींद से जागे। इस बीच सुबह 7 बजे से शुरू होने वाला मतदान करीब ढाई घंटे तक प्रभावित रहा। सुबह लगभग 9ः30 बजे जब मतपत्र पहुंचा, तब मतदान शुरू हुआ। बूथ के आरओ संदीप कुमार से फोन पर बातचीत की गई तो वो बताया कि मतपत्र भिजवाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in